- नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय अपराध, कानून एवं व्यवस्था को लेकर ली समीक्षा बैठक
(Rewari News) रेवाड़ी। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अपराध व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सभी डीएसपी, सभी इंचार्ज क्राइम यूनिट, सभी थाना प्रबंधक और चौकी इंचार्जों से रूबरू हुए और सभी से जिले की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए।
थाने में आनी वाली प्रत्येक शिकायत का विधिवत रूप से इंद्राज कर शिकायतकर्ता को उसकी रसीद देना सुनिश्चित करे व उस पर तुरंत कार्रवाई करे
पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कहा कि अपराध तथा अपराधियों व गैरकानूनी धंधा करने वालों से सख्ती से निपटे, किसी भी हाल में अपराधी को न बख्शा जाए पीडि़त को तत्पर न्याय दिलाने की प्राथमिकता के आधार पर करें कार्यवाही। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है इसलिए सेवा, सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। थाने में आनी वाली प्रत्येक शिकायत का विधिवत रूप से इंद्राज कर शिकायतकर्ता को उसकी रसीद देना सुनिश्चित करे व उस पर तुरंत कार्रवाई करे। साथ ही उन्होंने नशे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए।
थाने में आने वाले सभी आमजन-पीडि़त से अच्छी तरह से बोलचाल की जाए व उसके साथ मधुर व्यवहार किया जाए
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने में आने वाले सभी आमजन-पीडि़त से अच्छी तरह से बोलचाल की जाए व उसके साथ मधुर व्यवहार किया जाए। अच्छा कार्य करने वाले प्रत्येक पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही करने वाले कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा, सभी जीरो टॉलरेंस पर नेक नियति, ईमानदारी से काम करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को गंभीरता से ले और तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए आमजन को जागरूक करें। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना एवं क्राइम यूनिट प्रभारियों से कहा की नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में और तेजी लाएं तथा विभिन्न प्रकार के नशा बेचने वालों की जन सहयोग से सूचना प्राप्त कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तथा मादक पदार्थ तस्करी के मुख्य स्रोत तक शिकंजा कसें।
उन्होंने कहा की विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ तेज की जाए तथा अदालतों में चल रहे विभिन्न मुकदमों की बेहतर ढंग से पैरवी की जाए ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में सजा से बच न पाए।इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी कोसली विद्यानंद, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर सहित सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी ईन्चार्ज, सभी क्राइम यूनिट ईन्चार्ज व सभी ईन्चार्ज कार्यालय पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
Rewari News : इस्लामिक आतंकवाद के विरोध में सडक़ों पर उतर हिंदु समाज ने भरी हुंकार