Rewari News : मतदाता जागरूकता निबंध लेखन विजेता निधि को डीसी ने किया सम्मानित

0
62
DC honored voter awareness essay writing winner Nidhi
रेवाड़ी में राज्य स्तर पर निबंध लेखन स्पर्धा की विजेता रही छात्रा निधि को सम्मानित करते डीसी अभिषेक मीणा।
  • राज्य स्तर पर निबंध लेखन स्पर्धा में रहा निधि का तीसरा स्थान

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही रेवाड़ी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा मुस्तकिल भालखी की छात्रा निधि को प्रशिष्टि पत्र से सम्मानित किया।डीसी मीणा ने बताया कि मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है ऐसे में राज्य स्तर पर आयोजित हुई निबंध लेखन स्पर्धा में छात्रा निधि ने राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर जिला को गौरवांवित किया है। उन्होंने निधि को प्रोत्साहित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में देश भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता है ताकि मतप्रतिशतता में बढ़ोतरी हो और लोगों को मताधिकार के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी हो सके। मतदान एक नागरिक का अधिकार और कर्तव्य दोनों है। इसके माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। चुनाव के द्वारा सरकारें बनती हैं और विकास की दिशा तय होती है। इसलिए, सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और देश के समग्र विकास में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर निर्वाचन नायब तहसीलदार अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Rewari News : समाधान शिविर के माध्यम से हो रहा है जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निदान