Rewari News : डीसी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर ली बैठक

0
160
DC held a meeting regarding preparations for Independence Day celebrations
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर जिला सचिवालय सभागार में जिला के अधिकारियों की बैठक लेते डीसी राहुल हुड्डा।

(Rewari News ) रेवाड़ी।  डीसी राहुल हुड्डा ने रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य व गरिमामयी ढंग से देशभक्ति व राष्टï्र प्रेम की भावना के साथ मनाने के लिए मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के राष्ट्रीय पर्व में गरिमामयी उत्कृष्ट व बेहतरीन कार्यक्रमों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति व राष्टï्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होने के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हों। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आवश्यक व्यवस्थाएं समन्वय से पूर्ण करते हुए स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करते हुए पूरी की जाएं। रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित उपमंडल कोसली व बावल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी व भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

डीसी ने संबंधित विभागों के निर्देश दिए कि वे मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों की तैयारियों पर विशेष ध्यान दें ताकि दर्शक समारोह के दौरान मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल की साफ-सफाई, सौंदर्यकरण, साज-सज्जा, स्वागत गेट, आसपास की सडक़ों की मरम्मत, स्टेज प्रबंधन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के नॉमिनेशन 9 अगस्त को सायं 5 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। दिवस समारोह से संबंधित अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति समारोह के सफल आयोजन में सभी अधिकारीगण अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निवर्हन ईमानदारी से करें।

बैठक में एसडीएम बावल मनोज कुमर, एसडीएम कोसली उदय सिंह, सीटीएम लोकेश कुमार, डीआरओ राकेश कुमार, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, प्रवक्ता डा. ज्योत्सना यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : लव मैरिज के मामले में माता.पिता की सहमति को जरूरी बनाने की मांग

यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : आम बजट को किसी ने कहा बेहतर तो किसी ने कहा मजबूरी वाला बजट