(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने रेवाड़ी व बावल में लेबर कोर्ट खोलने को लेकर श्रम विभाग व न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने लेबर कोर्ट के स्थापना बारे चर्चा हुई। डीसी ने कहा कि न्यायिक परिसर के प्रशासनिक कार्यालय अथवा उपभोक्ता कोर्ट में विस्तार करके भी लेबर कोर्ट स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक सप्ताह के बाद दोबारा बैठक आयोजित की जाएगी।

इसके उपरांत डीसी अभिषेक मीणा ने जिला में युद्ध संग्रहालय और शहीद स्मारक बनाने के संदर्भ में जिला सैनिक बोर्ड व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी ने कहा कि रेजांगला पार्क में जगह चयनित करते हुए शहीद स्मारक और युद्ध संग्रहालय को बनाया जाए ताकि वहां आने जाने वाले लोगों को इस बारे में जानकारी मिल सकें। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजद रहे।

Rewari News : किसान कृषि व बागवानी विभाग की योजनाओं का उठाएं लाभ