(Rewari News) रेवाड़ी। हाल ही में घोषित हुए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणामों में एसआरआई संस्था के नन्हे कलाम प्रोग्राम के तहत सरकारी स्कूलों के 111 बच्चों का चयन हुआ है। इसमें जिला रेवाड़ी से 9 बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के लिए चयनित हुए हैं, जो कि जिले के अलग अलग गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। बच्चों की इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों और उनके अध्यापकों को डीसी अभिषेक मीणा ने शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया।
डीसी ने सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में कड़ी मेहनत करके अपने गांव और जिला का नाम रोशन करने के लिए बच्चों का हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्होंने एसआरआई संस्था को ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद करने के लिए सराहना की। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा लग्न व परिश्रम से किया गया कार्य जीवन में सफलता देता है।
एसआरआई संस्था की तरफ से पूनम सिंह ने बताया कि संस्था पिछले 8 सालों से समाज के गरीब परिवारों के बच्चों और युवाओं को शिक्षा के माध्यम से गरीबी चक्र से निकालने का काम कर रहा है।
2017 में इस संस्था की शुरुआत रेवाड़ी जिले से हुई थी और आज यह संस्था देश के 3 राज्यों में काम कर रही है
संस्था के नन्हे कलाम प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों को निशुल्क जवाहर नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल जैसे सरकार के आदर्श आवासीय विद्यालयों के प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। 2017 में इस संस्था की शुरुआत रेवाड़ी जिले से हुई थी और आज यह संस्था देश के 3 राज्यों में काम कर रही है। इन तीन राज्यों में हरियाणा से 45, उत्तराखंड से 14 और मध्यप्रदेश से 52 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है। इस मौके पर पूजा कुमारी, भरत अस्ती, किशनलाल शर्मा, शरीफ अंसारी, योगेंद्र सिंह, साहिल, संदीप कुमार, पूर्व चेयरमैन राजकुमार, वीरेंद्र यादव, भूपसिंह और संस्था के फेलो टीचर उपस्थित रहे।
Charkhi Dadri News : गौरैया चिडिय़ा एवं पक्षी संरक्षण अभियान के तहत लगाए घोंसले