- मैनेजमेंट कमेटी सदस्यों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश
(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने सोमवार को शहर के सेक्टर-4 स्थित जिमखाना क्लब का निरीक्षण किया तथा जिमखाना क्लब मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी ने बैठक में मैनेजमेंट कमेटी सदस्यों को पार्किंग, जिम के लिए आधुनिक उपकरणों के लिए टैंडर, नकारा सामान की निलामी आदि के निर्देश दिए। उन्होंने जिम खाना क्लब के मैम्बरशिप सदस्यों से बकाया राशि वसूल करने को भी कहा। उन्होंने बताया कि जिम खाना क्लब मैम्बरशिप की सालाना फीस 2500 रूपये रखी ही गई है इस फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने नए सदस्यों को जोडऩे व जिमखाना क्लब में खेल, स्वीमिंग पूल आदि की सुविधाओं को सुधारने को कहा। उन्होंने जिम खाना क्लब में एक और सुरक्षा कर्मी रखने के आदेश भी दिए। उन्होंने यहां रेगुलर मैनेजर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिम खाना क्लब में इनडोर गेम की सुविधाएं भी मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए।
डीसी ने बताया कि जिमखाना क्लब शहर के बीच में है, लोगों के लिए शहर में शादियां एवं किटी पार्टियां करने के लिए एक शानदार परिसर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि क्लब में रेस्टोरेंट, लॉन, कॉमन रूम की सुविधा के साथ-साथ स्वीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।बैठक में एसपी डा. मयंक, एडीसी अनुपमा अंजलि, ईओ एचएसवीपी दीपक घनघस, एचएसवीपी कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।