Rewari News : भजनों पर थिरकते हुए श्रद्धालु महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

0
142
Dancing on the hymns, devotee women took out a grand Kalash Yatra.
आजाद चौक स्थित शिव मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकालती महिलाएं।

(Rewari News) रेवाड़ी। श्री बाला जी धर्मार्थ समिति की ओर से संचालित आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में सोमवार को होने वाली शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को मंदिर पुजारी पंडित सुमन भारद्वाज के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा एवं नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। डीजे के साथ भजनों की धुनों पर नाचती-गाती श्रद्धालु महिलाओंं की कलश यात्रा से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आगाज गणपति पूजन के साथ किया गया। रविवार को सुबह करीब आठ बजे मंदिर पुजारी पंडित सुमन भारद्वाज की अगुवाई में भारी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया। गाजे-बाजे के साथ भगवान भोले शंकर के भजनों पर नाचती-गाती महिलाओं की कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर सर्कुलर रोड़, आनंद नगर, गांधी नगर, तुर्कियावास रोड़ समेत अनेक स्थानों से होती हुई पुन: मंदिर परिसर में संपन्न हुई। यहां सामूहिक रूप से भगवान भोलेनाथ की मूर्ति का जलाभिषेक किया गया। बम-बम भोले एवं शिव शंभू के जयकारों के माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया।

मंदिर के पुजारी पंडित सुमन भारद्वाज ने बताया कि 15 जुलाई को प्रात: सवा नौ बजे पूर्ण विधि-विधान के साथ हवन-यज्ञ किया जाएगा तथा 12.15 बजे भगवान शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके तुरंत बाद प्रसाद वितरण-भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।