Rewari News : शांति की स्थापना को लेकर दलाई लामा को दिया गया था नोबल पुरस्कार

0
159
Dalai Lama was given Nobel Prize for establishing peace
बावल रोड़ पर आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मौजूद अतिथिगण व आयोजक।

(Rewari News) रेवाड़ी। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को नोबल शांति पुरस्कार दिए जाने की वर्षगांठ पर स्थानीय बावल रोड़ पर तिब्बत शरणार्थी मार्केट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव के पुत्र निशांत यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। आयोजन में तिब्बत शरणार्थी बालिकाओं ने गंप डांस पोताला, तिब्बितियन जम्पा, लद्धारबी और हिमाचली पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक रामावतार गौतम ने भारतीय व तिब्बती सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक एकता पर विचार रखते हुए कहा कि भारत तथा तिब्बत की सांस्कृतिक एकता सम्राट अशोक के काल से आज तक कायम है। शरणार्थी मार्केट के अध्यक्ष लोपसंग चुनचिंग ने बताया कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को 10 दिसंबर 1989 को नोबल शांति पुरस्कार दिया गया था।

पिछले 15 वर्षों से वे अहीरवाल की पावन धरती पर आ रहे हैं तथा यहां के लोगों का भरपूर सहयोग उन्हें मिला है

इसी उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों से वे अहीरवाल की पावन धरती पर आ रहे हैं तथा यहां के लोगों का भरपूर सहयोग उन्हें मिला है। इसके लिए हमारा तिब्बती परिवार स्थानीय लोगों का आभारी है।इस अवसर पर रामावतार लाबा सह विभाग संघचालक, डा. लक्ष्मीनारायण प्रांत सह प्रचार प्रमुख, राधेश्याम मित्तल जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, विनय सोनी जिला संयोजक भारत विकास परिषद, डा. रामबाबू यादव भारत विकास परिषद, एडवोकेट अरविंद यादव, पूर्व तहसीलदार संतराम सैनी समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : रंजिशन गला दबाकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी काबू