(Rewari News)रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के निर्देशानुसार साईबर सैल की टीम ने 90 दिन के अन्दर आमजन के खोए हुए लगभग 7 लाख 59 हजार 990 रूपए के 40 स्मार्ट फोन बरामद कर उनके असल मालिकों को सौंप दिए गए।
साइबर सैल इंचार्ज एएसआई संदीप कुमार द्वारा मोबाईल मालिको को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर सम्मान पूर्वक उनके मोबाईल सौंपे गए । साइबर सैल इंचार्ज ने बताया कि वर्ष 2020 में पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार गुमशुदा मोबाइल को ढूँढकर उनके मालिकों को लौटाने हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी। रेवाडी पुलिस की साइबर सेल ने इस अभियान के तहत वर्ष 2022 में अब तक करीब 35 लाख 80 हजार 522 रुपए के 216 स्मार्ट मोबाइल फोन को ढूंढकर उनके मालिकों के हवाले किए गए। इससे पहले भी वर्ष 2021 में करीब 849347 रुपए के 58 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों के हवाले किए गए गए। अपने गुम हुए फोन को पाकर मोबाईल मालिक बेहद खुद नजर आए तथा रेवाड़ी पुलिस का धन्यवाद किया।
साइबर सेल इंचार्ज ने बताया कि घर से बाहर जाते समय मोबाइल फोन को सम्भाल कर रखें और अगर मोबाइल गुम हो जाता है तो तुरंत मोबाइल फोन की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाकर उसमें मौजूद सिम कार्ड को बंद करवाएं। फिर उसके बाद मोबाइल फोन को ट्रेसिंग करवाने हेतु कार्यालय पुलिस अधीक्षक में सूचित करें। इसके साथ ही बताया कि गुम हुये मोबाइलो को ढूँढकर मालिकों के हवाले करने में साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका निभाई है।