Rewari News : सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शास्त्रीय गायन की प्रस्तुतियों ने किया मुग्ध

0
92
Cultural programs and classical singing performances mesmerized the audience
सीहा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथि, स्टॉफ व विद्यार्थी।
  • सीहा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार विशेष आयोजन के तहत हुए अनेक कार्यक्रम

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिवालिक सदन के तत्वावधान में आयोजित शनिवार विशेष आयोजन के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रमों की धूम रही। डीपीसी राजेंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में डाइट हुसैनपुर से मनोवैज्ञानिक व कवि दीपक कुमार ने मुख्य वक्ता, इतिहासकार अनूप कुमार तथा डीपीई महेंद्र सिंह पूनिया ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में व्याख्यानमाला, गायन व सुलेख प्रतियोगिता, प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह मुख्य आकर्षण रहे।

इस अवसर पर जहां मुख्य अतिथि ने प्रवेश उत्सव के साथ बालसभाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यालय दाखिला लेने वाले सभी नए विद्यार्थियों तथा बालसभा विजेताओं को सम्मानित किया, वहीं मुख्य वक्ता दीपक कुमार ने साइबर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी तथा डिजिटल लिटरेसी पर विस्तृत रोचक व्याख्यान दिया।

अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य श्री नाहडिय़ा ने हरियाणा की चर्चित रागनियों के मुखड़े सुनाकर लोकगायन की शैलियों की जानकारी दी। स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कला अध्यापिका लक्ष्मी यादव के निर्देशन में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अंग्रेजी अध्यापिका मंजू शर्मा के शास्त्रीय गायन ने भावविभोर कर दिया। प्राध्यापक नरेश कुमार, सोनू देवी, मंजू शर्मा, प्रियंका, सीमा तथा अनीता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।सदन प्रभारी प्राध्यापक दिनेश कुमार ने शाब्दिक अभिनंदन तथा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्राध्यापक हरीश कुमार ने सभी का आभार ज्ञापित किया। प्राध्यापक सतपाल सिंह, शशि कपूर, रवि कुमार, प्रदीप चौहान ने मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंट किए।

Rewari News : शिविर में 566 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, 188 हेल्थ कार्ड जारी