(Rewari News) रेवाड़ी। सावन के प्रथम सोमवार को जिले के तमाम शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने को शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं दूसरी ओर से हरिद्वार तथा गंगोत्री आदि स्थानों से कांवड़ लाने वालों शिव भक्तों की रवानगी भी प्रारंभ हो गई है। सोमवार को आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में भक्तों का तांता लग गया, वहीं मंदिर पुजारी पंडित सुमन भारद्वाज ने पैदल कांवडिय़ों के दल को विशेष पूजा कर हरिद्वार के लिए रवाना किया।

सावन माह भगवान शिव की अराधना के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। इसी के चलते सावन के प्रथम सोमवार को शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शिवालयों में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। भाड़ावास रोड़ स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर, घंटेश्वर महादेव मंदिर, आजाद चौक स्थित शिव मंदिर, कुतुबपुर स्थित शिव मंदिर, मॉडल टाउन स्थित शिव मंदिर, कोनसीवास रोड़, शक्ति नगर, गोल चक्कर सहित शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया। जल में कच्चा दूध, शहद व गंगा जल मिलाकर ब्हेलपत्र, आंकड़ा, धतूरा, फल आदि के साथ भगवान भोलेनाथ का भक्तों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान बम-बम भोले के जयघोष से शिवालय गुंजायमान रहे।

उधर, आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में पुजारी पंडित सुमन भारद्वाज ने हरिद्वार से कांवड़ लाने के लिए जा रहे पद यात्रियों को विशेष पूजा कर रवाना किया। पंडित सुमन भारद्वाज ने बताया कि शिव भक्त संजय सैनी, अर्जुन सैनी, जतिन राव, मंजीत, हितेश, मनीष, कुणाल सैनी, पुणे सैनी, बंटू रोहिल्ला तथा तेजू आदि ने मंदिर में पूजा की। उसके उपरांत तिलक लगाकर कांवडिय़ों को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। पुजारी ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों से कांवड़ लाने वाले शिव मंदिर इसी मंदिर में कांवड़ चढ़ाकर धर्म लाभ कमाते आ रहे हैं।