- आईएमए की ओर से एनएबीएच जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
(Rewari News) रेवाड़ी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से नारनौल रोड़ स्थित रेस्तरां में एनएबीएच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष डा. दीपक शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में जनरल सेक्रेटरी डा. मनीष तनेजा, आयोजन सचिव डा. कृतिका पांडे, कोषाध्यक्ष डा. मनीष कुमार और अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ डॉक्टरों और प्रमुख अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनएबीएच मान्यता की प्रक्रिया और उसके लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना था।
एनएबीएच मान्यता स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह सुनिश्चित करती है कि स्वास्थ्य सुविधाएं उच्चतम मानकों पर खरा उतरें, जिसमें मरीजों की देखभाल, सुरक्षा और उपचार परिणाम शामिल है। कार्यक्रम में आईएमए रेवाड़ी के संरक्षक प्रमुख डा. नरेंद्र सिंह यादव और संरक्षक मंडल के अन्य प्रमुख सदस्यों डा. बीबी क्वात्रा, डा. आरएस यादव और डा. पीसी सिंगला ने एनएबीएच मान्यता के महत्व पर विचार-विमर्श में भाग लिया।
कार्यक्रम में एनएबीएच दिल्ली की एक प्रमुख टीम ने हिस्सा लिया। जिसका नेतृत्व सीईओ डा. अतुल एम कोचर ने किया। उनके साथ जॉइंट डायरेक्टर दीप्ति मोहन, डिप्टी डायरेक्टर नीता आनंद, असिस्टेंट डायरेक्टर डा. लख्मीप्रिया, क्रेडिटेशन ऑफिसर डा. ममोनी मैती, प्रोजेक्ट मैनेजर अशुतोष कुमार, एसोसिएट मैनेजर पंकज कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर विकास चौधरी और सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर नीति श्रीवास्तव ने भी भाग लिया।
Rewari News : ऑपरेशन मुस्कान के तहत 12 साल के नाबालिग बच्चे को खोजकर परिजनों के किया सुर्पुद