Rewari News : डेढ माह से जिंदगी व मौत के बीच झूलते हुए जिंदगी की जंग हारा गौरक्षक सोनू

0
115
Cow protector Sonu lost the battle of life after swinging between life and death for one and a half months.
गोसेवक सोनू का फाइल फोटो।

(Rewari News) रेवाड़ी। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गांव शेखपुर में गत 15 जून को गो तस्करों व गोरक्षा दलों की बीच हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए जिले के गांव फिदेड़ी निवासी गोरक्षा दल के सदस्य सोनू की बीती रात्रि गुरुग्राम के निजी अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनके पैतृक गांव में हुए अंतिम संस्कार में भारी संख्या में गोसेवकों ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा को श्राद्धांजलि दी।

गांव फिदेड़ी निवासी सोनू पिछले दो साल से गो रक्षा दल में सदस्य के रूप में जुड़ा हुआ था

जानकारी के अनुसार जिले के गांव फिदेड़ी निवासी सोनू पिछले दो साल से गो रक्षा दल में सदस्य के रूप में जुड़ा हुआ था। सोनू के एक बेटा व एक बेटी भी है। गत 15 जून को गो रक्षा दल को सूचना मिली थी कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक पिकअप जयपुर से दिल्ली की ओर गोवंश को लेकर जा रही है।इसकी सूचना गोरक्षा स्टॉफ को भी दी गई। जिसके बाद गो रक्षक पुलिस स्टॉफ के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पहुंच गए। इसी दौरान राजस्थान की ओर से आ रही एक पिकअप को रुकने का ईशारा किया गया, लेकिन गोतस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। इस फायरिंग में गोली फिदेड़ी निवासी सोनू को जा लगी।

जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। हादसे के बाद सोनू का गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। करीब डेढ माह तक जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए आखिरकार गत रात्रि सोनू जिंदगी की जंग हार गया। गो रक्षा दल के सदस्य की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। गोरक्षक की मौत की सूचना मिलने के उपरांत भारी संख्या में गोरक्षक गांव फिदेड़ी पहुंचे तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए नमन किया।