- रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी शहर का सौंदर्यकरण करने सहित सडक़ सुरक्षा, शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए कॉरपोरेट सेक्टर का मांगा सहयोग
(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव आह्वïान किया कि जिला में स्थित औद्योगिक इकाईयां कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन बेहतर ढंग से करते हुए रेवाड़ी शहर के सौंदर्यकरण सहित सडक़ सुरक्षा व शहर को जाम मुक्त बनाने में सहयोग करें।
कंपनियों के प्रतिनिधियों से आह्वïान किया कि वे पार्कों व चौराहों को गोद लेकर उनका सौंदर्यकरण व संरक्षण करने में सहभागी बने
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शुक्रवार को लोकनिर्माण विश्राम गृह स्थित सभागार में सीएसआर के तहत आयोजित जिला की औद्योगिक इकाईयों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट कंपनी प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि शहर के सौंदर्यकरण के पुनीत अभियान में सीएसआर फंड के माध्यम से अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से आह्वïान किया कि वे पार्कों व चौराहों को गोद लेकर उनका सौंदर्यकरण व संरक्षण करने में सहभागी बने।
उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत जिले में काम कर रहे कंपनी प्रतिनिधियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि जिलावासियों को प्रभावी ढंग से लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सीएसआर में पर्यावरण, नैतिक, परोपकारी और वित्तीय जिम्मेदारियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर में जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक शनिवार को रेवाड़ी सफाई अभियान चलाकर शहर की सडक़ों व चौराहों की सफाई की जाती है। कंपनी प्रतिनिधियों को चाहिए कि वे इस मुहिम में सहभागी बनते हुए शहर का सौंदर्यकरण करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समाज सेवा सर्वोपरि है, जिसका सभी को निर्वहन करना चाहिए।
डीसी अभिषेक मीणा ने बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत करते हुए कहा कि सीएसआर सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का सशक्त माध्यम है तथा कॉरपोरेट सेक्टर का इस कार्य में विशेष रूचि लेते हुए आगे आना चाहिए। बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीईओ डीआरडीए विकास यादव, रिपुदमन गुप्ता, जिला स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव सहित विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।