Rewari News : पोस्टर प्रतियोगिता में गीता चौधरी बनी विजेता

0
143
Geeta Chaudhary became the winner in poster competition
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेती प्रतिभागी।
  • आईजीयु व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में तंबाकू निषेध दिवस जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्विद्यालय के रसायन विभाग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दंत चिकित्सक डा. मीत वर्मा ने विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और अपने पोस्टर से तंबाकू के सेवन न करने के बारे में संदेश दिया। प्रतियोगिता में गीता चौधरी प्रथम, मुस्कान द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर करण सिंह ने सभी को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन पर बधाई दी।कार्यक्रम में नरेश कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर, विभाग से सभी प्राध्यापक कर्मवती यादव, निशा यादव, लक्ष्मी देवी, मीनाक्षी, गीतांजलि और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कृष्ण कुमार एमपीएचडब्ल्यू एवं मधु एएनएम तुर्कीयावास उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : धारूहेडा बस स्टैंड का निर्माण कार्य 11 दिसंबर से होगा शुरु, विधायक का जताया आभार