(Rewari News) रेवाड़ी। धारूहेडा नगरपालिका के चेयरमैन कंवर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित धारूहेडा में बस स्टैंड का निर्माण कार्य 11 दिसंबर से शुरू करवाने पर सोमवार को उनसे मिलकर आभार प्रकट किया।
इस मौके पर विधायक ने बताया कि धारूहेडा में 4.8 एकड़ भूमि पर नये बस स्टैंड का निर्माण कार्य होगा। जिसके लिए परिवहन विभाग ने 12 करोड़ 78 लाख रुपये की राशि लोकनिर्माण विभाग (भवन व सडकें) को ट्रांसफर कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री से इसका उद्घाटन करवाया जाएगा। विधायक यादव ने बताया कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य तेजी से होगा। इससे आसपास के गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि धारूहेडा को उपमंडल बनाने के लिए बजट सेशन में मांग रखूंगा। अस्पताल निर्माण के बारे में उन्होंने चेयरमैन को नये सिरे से प्रस्ताव भेजने को कहा।
यह भी पढ़ें : Rewari News : मोटरसाइकिल चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद