- प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने वन्य जीव संरक्षण दिवस पर झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए पशु-पक्षियों का संरक्षण आवश्यक है।कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह सोमवार को विश्व वन्य जीव संरक्षण दिवस के अवसर पर बावल उपमंडल के गांव झाबुआ में मोर व चिंकारा प्रजनन केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां ब्रीडिंग सेंटर से नर व मादा मोर भी छोड़े। गौरतलब है कि लगभग 748 एकड़ के आरक्षित वन क्षेत्र में चिंकारा, मोर, हिरण के अतिरिक्त अन्य पशु पक्षियों को संरक्षित किया जाता हैं।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि हम सभी को वन्य जीव संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। वन एवं वन्य जीव विभाग इनके संरक्षण के लिए प्रदेश के कई जिलों में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला में जंगल सफारी परियोजना की रूपरेखा बनाई गई है। इसमें यहां वन्य जीव संरक्षण का कार्य भी होगा और लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बनेंगे।
हम वन्य जीवों की विलुप्त होती प्रजातियों का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इनकी सुरक्षा में प्रत्येक नागरिक को भी अपना हर संभव सहयोग देना चाहिए।इस अवसर पर एसडीएम उदय सिंह, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) डॉ विवेक सक्सेना, पीसीसीएफ एवं एचएफडीसी के एमडी केसी मीणा, डब्ल्यूएफएफ निदेशक यश सेतिया, डॉ अनित दया भट्टाचार्या, सुभाष यादव, झाबुआ सरपंच मुकेश कुमार, हरेंद्र, सतपाल थानेदार सहित विभिन्न गांवो के सरपंच उपस्थित थे।