(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए बीजेपी की विस्तृत जिला कार्यकारिणी की बैठक मॉडल टाउन स्थित लॉयंस क्लब में जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं चुनाव संचालन समिति की सदस्य सुधा यादव, प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र, हरियाणा बीजेपी के जिला प्रभारी नसीम अहमद विशेष रूप से मौजूद रहे।
केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य सुधा यादव ने कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पुरानी पार्टी की झूठ और लालच की राजनीति का पर्दाफाश हो गया है। कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी नए झूठ और छल के साथ मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश करेगी। ऐसे में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के पास जाए और उन्हें बताना चाहिए कि कांग्रेस का उद्देश्य उनकी सेवा करना नहीं बल्कि झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना है। उन्होंने कहा की आज मुझे पार्टी ने जो राष्ट्रीय टीम में जो जिम्मेदारी के रूप में सम्मानित किया हुआ है उसका पूरा श्रेय हमारे देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं को जाता है।
भाजपा रेवाड़ी जिला विस्तृत कार्यकारिणी में एकजुटता के साथ चुनाव में जुटने का आह्वान
प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र ने कहा की मंडल अध्यक्ष, जिले व मोर्चे के पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आगामी दिनों की कार्ययोजना निर्धारित कर संगठन के काम में जुट जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने का प्रयास करे। सभी मोर्चा एवम मंडल अपने अपने क्षेत्र में नव मतदाताओं को पार्टी से जोडऩे के लिए अभियान चलाएं।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश आलाकमान द्वारा संगठन को लेकर दिए गए सभी कार्यक्रमों को लागू करने के लिए गंभीरता से काम करना है। जिला से लेकर शक्ति केन्द्र स्तर तक संगठन को सक्रिय करना है। पीपीपी कॉर्डिनेटर सतीश खोला ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिस पर चर्चा करते हुए उपस्थित विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव व अरविंद यादव ने कहा कि हरियाणा में तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव है। कार्यकर्ता एक बार फिर से बीजेपी को विजयी बनाने के लिए अभी से काम में लग जाए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार, सफाई आयोग प्रदेश चेयरमैन कृष्ण इंजीनियर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा रामपाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव, जिला महामंत्री ईश्वर चनेजा, सत्यदेव यादव, जिला मीडिया प्रभारी बिजेंद्र डहीना, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नितेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Rewari News : जिलावासियों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक कर गए जादूगर सम्राट शंकर
यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन