(Rewari News) रेवाड़ी। कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश भाजपा सरकार से मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा ने बावल हल्के के गांव खिजूरी में में डोर-टू-डोर अभियान चलाया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित भी किया। पूर्व मंत्री डा. रंगा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पिछले दस वर्ष में मुख्य रूप से की गई 15 अनियमिताओं को लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनता के बच जाने का फैसला किया है।
जिसमें मुख्य रूप से भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, देश में सबसे अधिक अपराध होना, हजारों करोड़ के घोटाले, पोर्टल आदि के माध्यम से जनता को परेशान करना, आये दिन पेपर लीक होना, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का हड़ताल पर बैठना, किसानों को एमएसपी ना देना, 800 शहीद किसानों के परिवारों की सुघ ना लेना आदि मुख्य मुद्दे है।
खोल ब्लॉक के प्रभारी दिनेश यादव ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर बुजुर्ग की पेंशन दोगुनी की जाएगी, पोर्टल सिस्टम खत्म किया जायेगा, गैस सिलेंडर 500 रूपये, प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। डा. रंगा ने बताया कि रोहतक से सांसद चौ. दीपेन्द्र हुड्डा भाजपा की विफलताओं व घोटालों को लेकर प्रत्येक हल्के में पद यात्रा करेंगे और जनता को जागरूक करेंगे।
इसी क्रम में 21 जुलाई को बावल क्षेत्र में पद यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पार्टी के हजारों कार्यकर्ता पद यात्रा में भाग लेगे। इस मौके पर महेंद्र छाबड़ा, रोहन राव एडवोकेट, विक्रम, जयपाल, मुकेश, मनोज, प्रहलाद, बंसीलाल, प्रेम, धर्मवीर, अमृत, दिनेश, जयदयाल, दुलीचंद आदि उपस्थित रहे।