(Rewari News) रेवाड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस हर मंच पर अहीर रेजिमेंट की मांग पुरजोर तरीके से उठाती रहेगी। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर केंद्र को इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। क्योंकि अहीर रेजिमेंट सिर्फ दक्षिण हरियाणा नहीं बल्कि पूरे देश की मांग है।
हुड्डा शनिवार को रेवाड़ी के अंबेडकर चौक स्थित श्रीकृष्ण भवन में आयोजित धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने किया। सभी नेताओं ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने के लिए रेवाड़ी की जनता का आभार जताया और कार्यकर्ताओं के जज्बे की सराहना की। वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव में बदलाव का जो रुझाने देखने को मिला हैए वो विधानसभा चुनाव तक और मजबूत होगा। इस बार रेवाड़ी की सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।
अपने संबोधन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दौरान दक्षिण हरियाणा को रेवाड़ी रोहतक रेलवे लाइन और एनएच-71 जैसी कई सौगातें मिली थी। कांग्रेस ने केंद्रीय विश्वविद्याल महेंद्रगढ़, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर और सैनिक स्कूल जैसे संस्थान स्थापित कर दक्षिण हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए थे।
उनकी सरकार के दौरान ही यहां डिफेंस यूनिवर्सिटी को भी मंजूरी मिल गई थी। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही डिफेंस यूनिवर्सिटी की परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। साथ ही इस सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र व इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को भी पलीता लगा दिया। बीजेपी ने वोट लेकर अहीरवाल समेत पूरे हरियाणा के साथ धोखा किया है। इसीलिए 2014 तक जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने, खेल-खिलाडिय़ों और कल्याणकारी योजनाओं में देश का नंबर वन राज्य था, उसे बीजेपी ने बेरोजगारी, अपराध, नशे और बदहाली में नंबर वन बना दिया है।
इस सरकार ने पक्की नौकरियों को खत्म करके कौशल निगम की ऐसी शोषणकारी नीति लागू कर दी। जिसमें ना युवाओं के लिए कोई पक्की नौकरी है, ना कोई पद है, ना पदोन्नती है, ना मेरीट, पारदर्शिता और आरक्षण है। ऐसी नीतियों के जरिए बीजेपी द्वारा एससी और ओबीसी का आरक्षण खत्म किया जा रहा है।
सम्मेलन में हुड्डा ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रत्येक बुजुर्ग को 6000 पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम दी जाएगी। लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। बेरोजगारी पर नकेल कसते हुए खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्यता अनुसार मेरिट के आधार पर साफ. सुथरी भर्तियां करेगी। गरीब, एससी और ओबीसी परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट देने और उसपर दो कमरे का मकान बनाकर देने की योजना फिर शुरू की जाएगी। साथ ही पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का पूर्ण लाभ देने के लिए क्रीमी लेयर की लिमिट को 8 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बीजेपी से कई आधारभूत मुद्दों पर सवाल पूछे। उन्होंने सवाल उठाया कि आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजग़ारी हरियाणा में क्यों है, खुद बीजेपी की केंद्र सरकार ने हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य क्यों कहा है। आज हरियाणा के हर गांव, गली, मोहल्लों और घर-घर तक नशा व ड्रग्स का काला साम्राज्य कैसे पहुंचा। देश में सर्वाधिक महंगाई व टैक्स की मार हरियाणा में क्यों है।
सरकारी पोर्टल जनता के जी का जंजाल और भ्रष्टाचार के अड्डे क्यूं बन गए। भाजपा सरकार में हजारों करोड़ के घोटाले क्यों हुए, भाजपा ने दलितों और पिछड़े वर्ग के आरक्षण को क्यों छीना, अग्निपथ और कौशल निगम के जरिए क्यों खत्म की पक्की नौकरियां, किसान, कर्मचारी, मजदूर व महिलाओं समेत हर वर्ग पर लाठी-गोलियां क्यों बरसाई गई। चौधरी उदयभान ने कहा कि 10 साल से विपक्ष में होने के बावजूद कांग्रेस अपने कामों का हिसाब जनता को दे रही है। लेकिन 10 साल से सत्ता में होते हुए भी बीजेपी हिसाब देने को तैयार नहीं है।
अपने संबोधन में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी का हरियाणा के प्रति रवैया कितना भेदभावपूर्ण है, इसका अंदाजा केंद्रीय बजट से लगाया जा सकता है। पूरे बजट में वित्त मंत्री ने हरियाणा का नाम तक नहीं लिया। अहीरवाल क्षेत्र की बात करें तो कई साल से बीजेपी एम्स मनेठी की परियोजनाओं को लटकाए हुए है।
लेकिन आज तक पत्थर रखने के अलावा कोई काम नहीं हुआ। रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र के साथ जमकर भेदभाव किया है। आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा माहौल है। लोग भाजपा के कुशासन से मुक्ति पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…