Rewari News : कांग्रेस नेता रमेश ठेकेदार बने एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष

0
141

(Rewari News ) रेवाड़ी।  कांग्रेस नेता रमेश ठेकेदार को अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों ने लड्डू बांटकर प्रसन्नता व्यक्त की। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया द्वारा इस संबंध में शनिवार को नियुक्ति पत्र जारी किया गया।

अपनी नियुक्ति पर रमेश ठेकेदार ने कांग्रेस हाई कमान का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। गौरतलब है कि रमेश ठेकेदार वर्तमान में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव के रूप में कार्य कर रहे थे। इनकी निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए पार्टी हाई कमान द्वारा इन्हें अनुसूचित जाति का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रमेश ठेकेदार ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद चौ. दीपेंद्र सिंह हुड्डा, एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बागड़ी का आभार जताया। इस अवसर पर रमेश ठेकेदार ने कहा कि वह अपने साथियों के साथ बावल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं। इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है।

इस अवसर पर सुबेदार मेजर सत्यनारायण सांभरिया, राजेंद्र गहलोत, एनएसयूआई अध्यक्ष मंजीत लांग्यान, धर्मबीर, मामराज, नवीन सुंदरोज, ईश्वर, खुशीराम सरपंच, मीरसिंह चावरिया, भरत लाल सोलंकी, हीरा सिंह, अमित, सतबीर, सचिन धामलाका सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : लव मैरिज के मामले में माता.पिता की सहमति को जरूरी बनाने की मांग

यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : आम बजट को किसी ने कहा बेहतर तो किसी ने कहा मजबूरी वाला बजट