Rewari News : सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों की करे अनुपालना : सुरेन्द्र सिंह

0
107
Comply with the standards and parameters prescribed in the Safe School Vehicle Policy Surendra Singh
  • एसडीएम ने स्कूल बसों का किया निरीक्षण, बोले- खामियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

(Rewari News) रेवाड़ी। स्कूल वाहन के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सरकार के निर्देशानुसार सजग एवं सतर्क है। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत किसी भी रूप से नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूल संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिन स्कूल संचालकों द्वारा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों की पालना नहीं होगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी

डीसी अभिषेक मीणा के निर्देश पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह ने स्कूलों का निरीक्षण करते हुए स्कूल बसों की चेकिंग की और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत खामियां मिलने पर स्कूल संचालकों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने गुरुवार को आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी व प्रथम इंटरनेशनल स्कूल छुरियावास स्कूल में स्कूल बसों का निरीक्षण किया और नियमों की पालना न करने पर चालान किए। उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्कूलों की चेकिंग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन स्कूल संचालकों द्वारा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों की पालना नहीं होगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम ने स्कूल संचालक व प्रबंधक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि स्कूल बसों की चेकिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों की यात्रा को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, फस्र्ट एड बॉक्स, जीपीएस सिस्टम, प्रशिक्षित चालक, परिचालक आदि सभी मानकों की पालना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित मानकों व मापदंडों में कमी पाई जाती है तो जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों को घर से स्कूल तक सुरक्षित ले जाना व लाना तथा स्कूल में सुरक्षित माहौल प्रदान करना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। स्कूल संचालक या प्रबंधक अपने सभी वाहनों के सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की शत-प्रतिशत अनुपालना करें।