(Rewari News) लोहारू। स्थानीय ठुकराल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर क्विज, पेंटिंग, स्पेस डॉक्यूमेंट्री सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्विज (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता में ग्रुप ए में कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं वीं तक के बच्चों ने भाग लिया जिसमें टीम ए की वनिता, नेहा, दीक्षा, सृष्टि, एकता, अंशिका, सोनल, वीरेन, कुणाल, वंशिका ने प्रथम, ग्रुप बी में कक्षा चौथी से कक्षा सातवीं तक के बच्चों ने भाग लिया जिसमें ग्रुप सी से दीपांशु, हर्षित, नीरव, दक्ष, पूर्वी की टीम प्रथम रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में भी छात्रा अंकिता ने प्रथम, छात्रा निकिता द्वितीय व तृतीय स्थान पर छात्रा सृष्टि रही। इस अवसर पर स्कूल संस्थापक ताराचंद ठुकराल, निदेशक नरेश ठुकराल द्वारा ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को साबित करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्राचार्या सरोज शर्मा के द्वारा भी बच्चों को अंतरिक्ष दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर शशि ठुकराल, उप प्राचार्या सुखवंती देवी, मुकेश, निखिल, गीता अरोड़ा, सविता शर्मा, सविता नरवाल सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।