Rewari News : समाधान शिविर में हो रहे समाधान से आश्वस्त हैं आमजन

0
82
Common people are confident about the solutions being provided in the Samadhan Camp.
रेवाड़ी में लगे समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

(Rewari News) रेवाड़ी। लघु सचिवालय सभागार में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक समाधान शिविर लगाकर डीसी अभिषेक मीणा जन समस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं। निरंतर हो रहे समाधान से आमजन भ्ी पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं और नायब सरकार की इस सार्थक पहल को लोगों ने सराहनीय कदम बताया है।

समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है

डीसी अभिषेक मीणा द्वारा समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है और जो समस्याएं विभागीय स्तर पर हल होनी हैं उनके लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से आवश्यक दिशा-निर्देश देकर फीडबैक लेने की प्रक्रिया जारी है। शिविर में प्रतिदिन नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित करने में जिला प्रशासन का योगदान उल्लेखनीय नजर आ रहा है।डीसी अभिषेक मीणा ने मंगलवार को निर्धारित शेड्यूल अनुरूप शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी व उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समय पर समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने समाधान शिविर में आने वाले लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी भी रूप से प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर समस्या का समाधान करने में देरी नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब दो माह से लग रहे समाधान शिविर के द्वारा आमजन की समस्याओं का निवारण करने में प्रशासन कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर में सुबह 9 से 11 बजे तक आमजन अपनी-अपनी लिखित शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं को पोर्टल पर भी अपडेट किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि परिवारिक आय, सामाजिक पेंशन, राशन कार्ड, बिजली, पानी, नगर परिषद से जुड़ी समस्या या फिर अन्य कोई समस्या हो उसकी सुनवाई समाधान शिविर में की जा रही है और उसका जल्दी से जल्दी निवारण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि व सीटीएम लोकेश सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।