Rewari News : सांग सम्राट मास्टर नेकीराम की साहित्यिक विरासत व सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए क्लब गठित

0
106
Club formed to enhance literary heritage and social activities of Song Emperor Master Nekiram
क्लब गठन के दौरान आयोजित स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानित करते अतिथि।
  • सर्वसम्मति से सुजाता को चुना गया अध्यक्ष

(Rewari News) रेवाड़ी। सांग सम्राट व लोक कवि मास्टर नेकीराम की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत तथा सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मास्टर नेकीराम क्लब का गठन किया गया है। नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी में कार्यरत एनवाईएन सुजाता ने अपने गांव जैतड़ावास की युवतियों के साथ मिलकर इस क्लब का गठन किया है।
सुजाता पुत्री बिल्लूराम को सर्वसम्मति से इस क्लब का अध्यक्ष, वंदना पुत्री धर्मबीर को सचिव तथा प्रीति पुत्री कृष्ण कुमार को खजांची चुना गया है। साथ ही 12 सदस्य भी बनाए गए हैं। चयन के बाद सभी ने शपथ ली की वे देश के एकता और अखंडता के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।

इस दौरान क्लब की ओर से गांव की सरपंच हेमलता के मुख्य आतिथ्य में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ड्राइंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता में जहां बड़े प्रतिभागियों में कुलदीप ने पहला, शीतल ने दूसरा तथा वंदना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तो वहीं छोटे प्रतिभागियों अंश भांडोरिया ने पहला, हर्ष भांडोरिया ने दूसरा तथा नव्या शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

निबंध लेखन में प्रीति ने पहला, आरती ने दूसरा तथा प्रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रामरती, नरेश देवी, भतेरी देवी, सावित्री, नैना, वंदना, पायल, भारती, मीनाक्षी सहित मास्टर नेकीराम क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : पुलिसकर्मी आपसी तालमेल से जनता से विश्वास को जीतने की दिशा में करें सतत प्रयास : राजेंद्र कुमार