- अभाविप की ओर से आईजीयु में आयोजित समारोह में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
(Rewari News) रेवाड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इंदिरा गांधी युनिवर्सिटी की ओर से डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आईजीयु में स्वच्छता दूत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने एक ओर अपने संबोधन में रेवाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया, वहीं सफाई योद्धाओं को सम्मानित भी किया।
समारोह में पहुंचने पर मुख्य अतिथि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का आईजीयु कुलसचिव दिलबाग सिंह व अभाविप की आईजीयु इकाई अध्यक्ष विनीत कुमार के नेतृत्व में स्टॉफ सदस्यों व परिषद टीम ने जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा डा. अंबेडकर के चित्र के पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक ने सफाई योद्धाओं को सम्मानित करते हुए रेवाड़ी को साफ, स्वच्छ, सुंदर तथा हरा-भरा बनाने में सभी से सहयोग का आह्वान किया।
साफ-सफाई एवं स्वच्छता एक ऐसा विषय हैं, जिससे प्रत्येक आमजन का सरोकार है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आईजीयु की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा स्वच्छता दूद (सफाई योद्धाओं) को सम्मानित करने का निर्णय बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एवं स्वच्छता एक ऐसा विषय हैं, जिससे प्रत्येक आमजन का सरोकार है। इसलिए सफाई रखना केवल सरकार या कर्मियों का ही कार्य नहीं, अपितु प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व भी है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले करीब पांच माह से आई लव रेवाड़ी मुहीम के तहत रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम चलाई हुई है। जिसके बेहतर सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। शहर के अनेकों स्थानों पर बने अस्थाई डंपिंग स्थानों को स्थाई रूप से साफ करके नया रूप दिया गया है। उनकी स्वच्छता की मुहीम एक बेहतर बदलाव की दिशा में कारगर साबित हो रही है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से भी आह्वान किया कि वे स्वयं सफाई के प्रति जागरुक बने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के हितार्थ अनेकों योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। डा. अंबेडकर ने देश को ऐसा बेहतरीन संविधान दिया, जिसमें सभी को आगे बढऩे के समान अवसर प्रदान किए गए हैं।