Rewari News : डा. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर की सफाई

0
145
Cleaning done at Dr. Bhimrao Ambedkar statue site
डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करतीं भाजप जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी।
  • डा. अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्जवलित कर किया बाबा साहब को नमन

(Rewari News) रेवाड़ी। संविधान शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर जिले में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ साथ जिला अध्यक्षा  डॉक्टर वंदना पोपली ने गांव बीकानेर, गोकालगढ़ और बावल में बाबा साहेब की प्रतिमा एवं प्रतिमा परिसर की  सफाई कर उन्हे माल्यार्पण कर नमन किया।

डबल इंजन की सरकार गरीबों, वंचितों और दलितों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है

जिला अध्यक्षा ने बताया कि रेवाड़ी जिले में जहां-जहां बाबा साहब की प्रतिमा हैं, वहां प्रतिमा समेत पूरे परिसर की साफ-सफाई  कर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने उन्हे पुष्प अर्पित कर नमन किया। स्वच्छता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।जिला अध्यक्षा वंदना पोपली ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने बाबा साहब को सच्चा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों, वंचितों और दलितों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि  प्रतिमा परिसर की सफाई अभियान न केवल बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक जागरूकता और  साफ सफाई  के प्रति जनसमुदाय को प्रेरित करने का भी माध्यम साबित हुआ। शाम को पूरे जिले में बाबा साहब की प्रतिमा परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम  भी मनाया गया।

बावल में  इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्षा के साथ  बावल विधायक डाक्टर कृष्ण कुमार ने भी डा. अम्बेडकर की प्रतिमा तथा प्रतिमा परिसर की सफाई कर उन्हे  श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक ने कहा की जिस तरह घरो में त्योहारों पर साफ सफाई की जाती है उसी प्रकार संविधान शिल्पी बाबा साहब की जयंती से पूर्व प्रतिमा परिसर की सफाई करना  उत्सव  की तरह ही है। इस मौके पर जिला संयोजक जितेंद्र बाल्मीकि, सहसंयोजक संजय खटीक, पूनम, नगर पालिका के उप प्रधान अर्जुन चौकन व अनिल रायपुर समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rewari News : राज इंटरनेश्नल स्कूल के विद्यार्थियों की टीम शहर के गली-मौहल्ला को बनाएंगे स्वच्छ