(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले तथा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के पहुंचने पर स्कूल प्रिंसिपल रश्मि यादव ने स्टॉफ सदस्यों सहित उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों एवं नौनिहालों ने देशभक्ति के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वालों के साथ-साथ विभन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले समेत मेधावी विद्यार्थियों को विधायक ने सम्मानित भी किया। स्कूल के निदेशक एडवोकेट निशांत यादव एवं कमल यादव ने संस्थान की ओर से प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा कि इस संस्थान का उद्देश्य बच्चों की नींव को मजबूत बनाना है। जब तक नींव मजबूत नहीं होगी, बच्चों का मजबूत आधार तैयार नहीं हो सकता।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि आज इन बच्चों की प्रस्तुतियां देकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया है। वास्तव में स्कूल प्रबंधन बच्चों को लेकर कड़ी मेहनत कर रहा है और वह दिखाई भी दे रही है। उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढऩे की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने स्कूल स्टॉफ से आह्वान किया कि वे बच्चों को संस्कारी बनाने की दिशा में कार्य करे। क्योंकि आज संस्कार कम होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल ने अल्पकाल में ही अनेकों बड़ी उपलब्धियां हासिल की है, जो सभी के सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। कार्यक्रम में ब्लाक समिति चेयरमैन प्रवीन तथा पूर्व चेयरमैन राजकुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती सविता यादव, गांव के सरपंच सतीश, नरेंद्र, लोकेश, रवि, आजाद, नरेश, नितिन, मेहरचंद, तेजपाल देशवाल समेत काफी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास