Rewari News : श्री कृष्ण जन्माष्टमी थीम पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नौनिहालों ने मोहा मन

0
244
Children were enthralled in the fancy dress competition organized on the theme of Shri Krishna Janmashtami.
राज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित करता स्कूल प्रबंधन व स्टॉफ सदस्य.

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दूसरी के बच्चों के लिए हमारा दर्शन इतिहास का परिवर्तन आज का थीम के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था की बीके ब्रिजेश और बीके मोना विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। राज इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन सदस्य जयश्री सैनी ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया तथा निदेशक नवीन सैनी ने अभिभावकगणों तथा अतिथियों का आभार प्रकट किया।

प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न परिधानों में मंच पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति पेश की। नन्हे प्रतिभागियों ने विशेष किरदारों जैसे कृष्णा, राधा, यशोदा, उद्धव और कंस के रूप में अपनी प्रतिभा दिखाकर सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता के अवसर पर बच्चों के अभिभावकों ने प्रतियोगिता का खूब लुत्फ उठाया। अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जन्माष्टमी की थीम दर्शन इतिहास का परिवर्तन आज का पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नौनिहालों ने सौ फीसदी भागीदारी के साथ अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएं।