Rewari News : घर से फरार किशोरियों को बाल कल्याण समिति ने पहुंचाया उनके घर

0
75
Child welfare committee sent the runaway teenagers back to their homes
जयपुर से रेवाड़ी पहुंची किशोरियों को सौंपती बाल कल्याण समिति सदस्य तथा वन स्टॉप सेंटर प्रभारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। जयपुर से दो किशोरियां नाराज होकर घर से निकल गयी। किशोरी अपने साथ घर से 70 हजार रुपये की राशि भी साथ ले आई। दोनों सहेलियां जयपुर से रेवाड़ी पहुंची लेकिन गनीमत यह रही कि ये किशोरियां किन्ही गलत हाथों में पहुंचती इससे पहले रेलवे पुलिस ने जिला बाल कल्याण समिति की सहायता से दोनों किशोरियों को सही सलामत इनके अभिभावकों को सौप दिया।

पिता के डांटने से नाराज होकर जयपुर से रेवाड़ी पहुंची दो किशोरी

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर की एक कॉलोनी की एक किशोरी को उसके पिता ने घर से बाहर खेलने पर डांट दिया। इसी बात से नाराज किशोरी अपने पड़ोस में रहने वाली सहेली के साथ घर से भाग कर रेवाड़ी पहुंच गई। किशोरी अपने साथ घर से 70 हजार रुपए की राशि भी ले आयी। रेवाड़ी में एक दिन इधर-उधर घूमने के बाद इन्होंने 6 हजार रुपये की एक साइकिल भी खरीदी। इसी साइकिल को लेकर ये दोनों जब कहीं और जाने के लिए रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पहुची तो अचानक ही रेलवे पुलिस के उप सहायक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार व कांस्टेबल प्रवीण कुमार की नजर इन पर पड़ गयी। सारी बात जानने के बाद रेलवे पुलिस ने बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन कुसुम शर्मा के निर्देशानुसार दोनों किशोरियों को वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया। जहां से इनके अभिभावकों को इनके सही सलामत सेंटर में होने की जानकारी दी गयी।

घर से 70 हजार रुपये भी लेकर आई थी किशोरी

बाल कल्याण समिति की सदस्य उषा रुस्तगी व वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी ललिता रानी की टीम ने दोनों किशोरियों को जयपुर पुलिस की सहायता से उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया। अभिभावकों ने अपनी बेटियों के सकुशल मिल जाने पर बाल कल्याण समिति व रलवे पुलिस का आभार जताया।

यह भी पढ़ें: Rewari News : पेट्रोल पम्प से नकदी चोरी करने वाला आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

 यह भी पढ़ें: Rewari News : बंद फैक्टरी से सामान चोरी करते तीन आरोपी रंगे हाथों दबोचे