(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड स्थित आरपीएस विद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था चेयरपर्सन डा. पवित्रा राव, विद्यालय प्राचार्य विक्रम, डीन ऑफ एकेडमिक ईश ढींगरा एवं प्राइमरी अध्यक्ष डॉक्टर आंचल चौधरी ने लड्डु गोपाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। चेयरपर्सन ने जन्माष्टमी के सही अर्थ के साथ कृष्ण की शिक्षाओं के बारे में ज्ञानवर्धक बातें साझा की। इस अवसर पर अभिभावकों और छात्रों के लिए रंगोली, मुकुट, बाँसुरी एवं मटकी सजाओ, रैंप वॉक, फऩ गेम्स आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा पाँचवी के छात्रों ने दही हांडी को फोडक़र कार्यक्रम को खास बना दिया। छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ मैया यशोदा.., मेरे बांके बिहारी लाल.., नन्हे-नन्हे घुंघरू.., वो किशना है आदि गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति ने रंग जमाते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब तालियाँ बटोरी। प्री नर्सरी से यूकेजी कक्षा तक के बच्चे मनमोहक कृष्ण जी एवं राधा जी की पोशाक में नजर आए।
यह भी पढ़ें : Rewari News : पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व मे भारत के तिरंगे को सम्मान दिलाया : पोपली