Rewari News : ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ अभियान की मुख्यमंत्री की सलाहकार डॉ. उषा गुप्ता ने ली समीक्षात्मक बैठक

0
139
Chief Minister's advisor Dr. Usha Gupta took a review meeting on 'Beti Bachao Beti Padhao' campaign.
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सीएम सलाहकार डा.ऊषा गुप्ता संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

(Rewari News) रेवाड़ी।‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ (बीबीबीपी) अभियान की सीएम सलाहकार डॉ. उषा गुप्ता ने कहा कि घटते लिंगानुपात दर में सुधार के लिए हरियाणा के जिला पानीपत की धरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सफल बनाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की ओर से बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं। घटते लिंगानुपात में वृद्धि करने तथा इस अभियान को और अधिक सफल बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को आपसी तालमेल बनाकर कार्य करना होगा क्योंकि इस अभियान को सफल बनाने में मुख्य रूप से उक्त तीन विभागों की अहम भूमिका है।

लोगों को कन्या भ्रूण हत्या न करवाने बारे अधिक से अधिक जागरूक किया जाए

‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ अभियान की सीएम सलाहकार डॉक्टर. उषा गुप्ता शुक्रवार को रेवाड़ी शहर के सैंडपाईपर पर्यटन कॉम्लेक्स में ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ अभियान की समीक्षात्मक बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहीं थीं। उन्होंने निर्देश दिए कि लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए गर्भवती महिलाओं की गर्भ ठहरने की शुरूआत से ही लगातार ट्रेकिंग व मॉनिटरिंग की जाए और लोगों को कन्या भ्रूण हत्या न करवाने बारे अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। लोगोंं को चाहिए कि वे जहां तक संभव हो गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सरकारी संस्थान में करवाएं।

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को खंड स्तर पर मासिक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय अस्पताल व सीएचसी-पीएचसी में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि एमटीपी ड्रग की सेल्स-परचेज के रिकार्ड की मॉनिटरिंग की जाए तथा सभी एमटीपी सेंटर ड्रग से संबंधित लिस्ट प्रतिमाह भिजवाएं। इस मौके पर पीपीटी के माध्यम से लिंगानुपात के आंकड़ों को प्रदर्शित किया गया।

सरकार व प्रशासन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा रहे

कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम, गुप्त रखा जाएगा सूचना देने वाले का नाम : डॉ. गुप्ता
डा. उषा गुप्ता ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों की सही सूचना देने वालों को सरकार द्वारा एक लाख रुपए तक का इनाम दिया जाएगा। ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत पंजीकृत सेंटर संचालक व डॉक्टर द्वारा पहली बार गर्भधारण पूर्व लिंग चयन और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण संबंधी जुर्म करने पर 3 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माना तथा इसके उपरांत पुन: जुर्म करने पर 5 साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है।

पति/परिवार के सदस्य या लिंग चयन के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के लिए एक्ट में पहले अपराध पर 50 हजार रुपए तक के जुर्माने के साथ 3 साल तक की कैद तथा इसके उपरांत पुन: अपराध करने पर एक लाख रुपए तक जुर्माने के साथ 5 साल तक की कैद का प्रावधान एक्ट में किया गया है।डा. उषा गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में ऐसे गांव और क्षेत्र चिन्हित किए जाएं जिनमें लिंगानुपात की स्थित बेहद खराब है।

उन्होंने कहा कि एमटीपी और पीएनडीटी एक्ट के तहत डेकोय के माध्यम से चिन्हित ऐसे क्लिनिक, इंस्टीट्यूशन तथा अस्पताल जो जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच करते हैं, उन पर रेड कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही छापेमारी कर के अवैध रूप से चल रही एमटीपी किटों की बिक्री ली रोकथाम के लिए कार्य करना सुनिश्चित करें। जिला में ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ अभियान के जरिए लोगों को प्रेरित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें।

बैठक में डीडीए ताहिर हुसैन, सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव, नोडल अधिकारी पीएनडीटी भंवर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, डीईओ कपिल पूनिया, डीएचईओ रेवाड़ी अर्चना सुट्टा सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।