Rewari News : मुख्यमंत्री आज कोसली में ‘धन्यवाद कार्यक्रम’ को करेंगे संबोधित

0
113
Chief Minister will address 'Thanksgiving Program' in Kosli today
कोसली में मुख्यमंत्री नायाब सिंह के धन्यवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • डीसी अभिषेक मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा
  • जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां की गई पूरी

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 25 दिसंबर को कोसली स्थित अनाज मंडी में आयोजित होने वाले ‘धन्यवाद कार्यक्रम’ के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री बुधवार 25 दिसंबर को कोसली स्थित अनाज मंडी में धन्यवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन रेवाड़ी के सेक्टर 19 में आबकारी एवं काराधान विभाग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कोसली व रेवाड़ी आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति, बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग, आमजन, वीवीआईपी, वीआईपी के लिए बैठने व शौचालय का उचित प्रबंध, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इस अवसर पर एसपी गौरव राजपुरोहित, एसडीएम कोसली विजय यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उधर, कोसली विधायक अनिल यादव ने भी आयोजन स्थल पहुंचकर रैली की तैयारियों का जायजा लिया।

Rewari News : चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ठीकरी पहरा लगाने का आह्वान