Rewari News : भू मालिकों को मालिकाना हक दिला रही मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना : सीताराम

0
247
Chief Minister Urban Ownership Scheme is providing ownership rights to land owners: Sitaram
मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्री वितरित करते विधायक अटेली सीता राम यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने गुरूवार को गुरुग्राम जिले के औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के भू मालिकों को स्वामित्व प्रमाण पत्र तथा मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्री वितरित की।

रेवाड़ी मुख्यालय पर स्वामित्व योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में अटेली के विधायक सीता राम रहे मुख्य अतिथि

रेवाड़ी जिला सचिवालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अटेली के विधायक सीता राम ने बतौर मुख्य अतिथि वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लाइव जुड़ते हुए उनके विचारों को सुना और भू मालिकों को स्वामित्व प्रमाण पत्र तथा मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्री वितरित की। स्वामित्व प्रमाण पत्र व रजिस्ट्री पाकर भू-मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

विधायक सीता राम ने कहा कि हरियाणा सरकार की दूरगामी सोच के चलते गांव के साथ-साथ शहरों में रहने वाले नागरिकों को जमीन का मालिकाना हक बिना किसी झंझट के आसानी से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत वर्षों से दुकानों और घरों में किराए पर रह रहे लोगों को उनका मालिकाना हक दिला रही है। इसके तहत, शहरी क्षेत्रों में दुकानों और घरों पर कम से कम 20 वर्षों से कब्जा कर रहे सभी लोगों को मालिकाना हक दिया जा रहा है।

सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत करने का प्राथमिक लक्ष्य हरियाणा के सभी शहरी निकायों में उन नागरिकों को स्वामित्व अधिकार प्रदान करना है जो पिछले 20 वर्षों से किरायेदारों, पट्टा धारकों के रूप में रह रहे हैं, या लाइसेंस शुल्क का भुगतान कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, नगर पालिका धारूहेड़ा के चेयरमैन कंवर सिंह, एडीसी एवं डीएमसी अनुपमा अंजलि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित रहे।