• गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की प्रबंधों की समीक्षा

(Rewari News) रेवाड़ी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रेवाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को लेकर वीरवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा ने पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रबंधों का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके पश्चात वे राव तुलाराम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराएंगे। तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा आमजन को सम्बोधित किया जाएगा। संबोधन के बाद मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी जाएगी। 24 जनवरी शुक्रवार को राव तुलाराम स्टेडियम गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी।स्थानीय दिल्ली रोड़ स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में होने वाले आयोजन को लेकर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Rewari News : एनएबीएच मान्यता की प्रक्रिया व उसके लाभों के प्रति किया गया जागरुक