(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने शपथ ग्रहण करते ही हरियाणावासियों को राहत देने के लिए बड़े निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री ने हरियाणा में एससी में वर्गीकरण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है, वहीं प्रदेश के 25 हजार युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी देने का भी कार्य किया है। इसके अलावा सरकार ने किडनी के गंभीर रोगियों को सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री डायलसिस की सुविधा दिए जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। गेहूं व सरसो समेत अन्य फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी किए जाने को किसानों के लिए दिवाली का बड़ा तोहफा बताते हुए रेवाड़ी विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार का भी धन्यवाद किया है।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने हरियाणा में सुप्रीम कोर्ट के एससी में वर्गीकरण के मामले में दिए गए निर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत एससी के लिए 15 फीसदी तथा एसटी क लिए 7.5 फीसदी आरक्षण हैं। इस 22.5 फीसदी आरक्षण में ही राज्य एससी व एसटी के उन कमजोर वर्गों का कोटा तय कर सकेंगे, जिनका प्रतिनिधित्व बहुमत कम है। सरकार के इस फैसले से एससी व एसपी वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में उसी वर्ग के आरक्षण का लाभ पाने से वंचित रह गए वर्गों को लाभ देने के लिए उपवर्गीकरण किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने किए गए वायदे के अनुरूप सीएम पद की शपथ लेते हुए प्रदेश के 24 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। चुनाव से पूर्व ही मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी, जो अब सीएम बनते ही उसे धरातल पर उतारने का कार्य किया है। इन नौकरियों में हमारे क्षेत्र के भारी संख्या में बिना पर्ची व खर्ची के योग्यता के आधार पर प्रतिनिधित्व मिला है। जिससे प्रदेश के युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग में खुशी की लहर है। इससे सरकार की लोकप्रियता और बढ़ी है।
रेवाड़ी विधायक ने कहा कि सरकार ने किडऩी रोगियों को बड़ी राहत देने का कार्य करते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को फ्री डायलिसिस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह फ्री सुविधा मेडिकल कॉलेजों में भी उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार के इस निर्णय से किडनी के गंभीर रोगियों को भारी लाभ पहुंचेगा। रेवाड़ी विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना किए जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए गेहूं व सरसो सहित अन्य फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करके ऐतिहासिक निर्णय लिया है। सरकार के इस कदम से गेहूं व सरसो की खेती करने वाले दक्षिण हरियाणा के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Rewari News : माउंट हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…