(Rewari News) रेवाड़ी। डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह ने सडक़ दुर्घटना में जान गंवाने वाले कांस्टेबल अनिल कुमार के परिजनों को 90 लाख रुपये की राशि के चेक सौंपे।डीएसपी हेडक्वार्टर कार्यालय में चेक लेने के लिए कांस्टेबल अनिल कुमार की पत्नी मुकेश देवी, माता संतोष देवी व पिता राजपाल पहुंचे थे।

इस दौरान एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अतुल रस्तोगी, आरबीएच विभाग से अंकुर अग्रवाल व जिला पुलिस की कल्याण शाखा एचसी सतेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कांस्टेबल अनिल कुमार की 21 नवम्बर 2023 को सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। एचडीएफसी बैंक की स्कीम के तहत उनकी पत्नी को आर्थिक सहायता के लिए 70 लाख रुपये व माता-पिता को 10-10 लाख रुपये की राशि दी गई है। डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह द्वारा एचडीएफसी बैंक की स्कीम के तहत 90 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक उनकी पत्नी व माता-पिता को सौंपे है। उन्होंने स्व. कांस्टेबल अनिल कुमार के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।