Rewari News : चौधरी शीशपाल जाटव समाज कुतुबपुर के प्रधान बने

0
194
Chaudhary Sheeshpal became the head of Jatav Samaj Qutubpur
जाटव समाज कुतुबपुर की बैठक में मौजूद समाजबंधु व गणमान्य लोग।

(Rewari News) रेवाड़ी। जाटव समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों की बैठक मोहल्ला कतुुबपुर वार्ड नंबर 24 में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से चौधरी शीशपाल को जाटव समाज कुतुबपुर का प्रधान चुना गया।
बैठक में जाटव समाज के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर जाटव समाज कुतुबपुर के प्रधान प्रभूदयाल का निधन होने पर रिक्त हुए पद को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया की जाटव समाज कुतुबपुर का प्रधान चौधरी शीशपाल को नियुक्त किया गया है।

जाटव समाज कुतुबपुर के प्रधान पद पर चौधरी शीशपाल को नियुक्त करने पर जाटव समाज के पदाधिकारियों वे कुतुबपुरवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।इस अवसर पर दलीप सिंह जाटव, राजेश जाटव, महिपाल जाटव, देवानंद जाटव, मनोज कुमार, राजेंद्र जाटव, धर्मेंद्र जाटव, इंदर जाटव, रवि, भगवत जाटव, सुंदर जाटव, मोतीलाल जाटव, पंकज पम्मी, थानेदार ओमप्रकाश, एडवोकेट अमित कुमार, प्रेमचंद जाटव, सुमंत कुमार, राजपाल जाटव, प्रेमचंद, रोहतास कुमार, अशोक कुमार, नरेंद्र निरंकारी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Rewari News : ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार : चिरंजीव राव