Rewari News : 5376 की जांच कर नियमों की अवहेलना करने वाले 1070 वाहन चालकों के काटे चालान

0
138
Challans were issued to 1070 drivers who violated the rules
यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटती पुलिस।
  • 89 वाहन किए इंपाउंड, 27 लाख 58 हजार 800 रुपए का जुर्माना

(Rewari News) रेवाड़ी। साउथ रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सौरभ सिंह एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश पर रेवाड़ी पुलिस ने गत 12 नवम्बर से 18 नवम्बर तक जिले भर में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व सडक़ सुरक्षा को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जिलेभर में पुलिस की टीमों ने सभी मुख्य चौराहों पर खड़े होकर आवागमन करने वाले वाहनों का अवलोकन किया। ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, जिस वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी, ऐसे वाहनों को रुकवा कर चालान काटा गया। इसी तरह से त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ भी चालान कार्रवाई की गई है।

89 वाहन किए इंपाउंड, 27 लाख 58 हजार 800 रुपए का जुर्माना

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार नाकों पर चैकिंग के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में करीब 5376 वाहन चैक कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1070 वाहन चालकों के चालान करते हुए 89 वाहन इंपाउंड किए है। इन वाहनों में मुख्यत: 8 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 29 ब्लैक फिल्म वाहन, 141 विदाउट नंबर प्लेट, 123 विदाउट हेलमेट, 163 विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 40 विदाउट सीट बेल्ट, 75 रॉन्ग पार्किंग एवं स्कुल के 113 वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 27 लाख 58 हजार 800 रुपए का जुर्माना किया गया।

पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। नाकाबंदी के दौरान ब्लैक फिल्म लगे वाहनए बिना नम्बर प्लेट तथा संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की गई है। जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं पाए गए उन वाहनों के चालान काटे गए जबकि कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उन्होंने वाहन चालकों को बिना नंबर प्लेट व मोटरसाइकिल पर मुंह पर कपड़ा बांधकर न चलाने की अपील की।

उन्होंने आमजन से अपील कि आपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें। दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए और सडक़ हादसों पर लगाम लगाने में रेवाड़ी पुलिस का सहयोग करे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के 21 नवंबर को यमुनानगर मे, तैयारियां जोरों पर : राजेश सपरा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें