(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कृषि विभाग के तत्वावधान में मोटे अनाज पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें खंड खोल के कृषि अधिकारी डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में सहायक तकनीकी प्रबंधक श्योपाल तथा फेल्डमैन अंकित कुमार ने विद्यार्थियों को ज्वार, बाजरा, रागी आदि मोटे अनाज के महत्व पर जानकारी दी। कार्यशाला की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने की।
इस अवसर पर विद्यालय की कृषि संकाय की विद्यार्थियों को पोषक अनाज संबंधी साहित्य, स्टेशनरी तथा टी-शर्ट उपहार में भेंट की। विद्यालय के कृषि संकाय के प्रभारी प्रदीप चौहान ने कृषि संकाय की गतिविधियों की जानकारी दी तथा स्टाफ  सचिव यशपाल आर्य ने आभार ज्ञापित किया।