Rewari News : समय प्रबंधन पर केंद्रीय पुस्तक टाइम क्राफ्ट का हुआ लोकार्पण

0
113
Central book on time management, Time Craft, launched
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक का लोकार्पण करते अतिथिगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक संगठन ग्रामीण उत्थान.भारत निर्माण के संयोजक मेजर डॉ. टीसी राव की समय प्रबंधन पर केंद्रित नवप्रकाशित पुस्तक टाइम क्राफ्ट का लोकार्पण किया गया।

निकटवर्ती गांव रामपुरी निवासी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल सत्यवीर यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने की।इस अवसर पर जहां मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल यादव ने समय प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाए, वहीं पुस्तक के लेखक मेजर राव ने पुस्तक के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए इस पुस्तक लेखन से जुड़े संस्मरण रखे। अध्यक्षीय संबोधन में श्री नाहडिय़ा ने सृजनशीलता तथा समय प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताते हुए लेखक को बधाई दी।

स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के संयोजन तथा हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में प्राध्यापक हरपाल सिंह, सतपाल सिंह, नरेश कुमार, हरीश कुमार, प्रदीप चौहान तथा अनिल कुमार ने विभिन्न प्रभार संभाले। इस साहित्यिक कार्यक्रम से पूर्व अरावली सदन की देखरेख में आयोजित फन गेम्स में चारों सदन के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सूबेदार मेजर हरपाल सिंह यादव, कप्तान सत्यनारायण यादव, हेडमास्टर रामकुमार आर्य तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्राध्यापक प्रह्लाद सिंह सिंह ने आयोजन समिति की ओर से सभी का आभार ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : यदुवंशी मंदौला में हर्षोल्लास से मनाया गया रामनवमी और दशहरा का त्योहार