(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव खरसानकी में बावल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण कुमार की जीत पर लड्डु बांटकर खुशियां मनाई गई। इस दौरान लोगों ने भारतीय जनता पार्टी, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा विधायक कृष्ण कुमार की जयकार के नारे भी लगाए।
गांव के राधा-कृष्ण मंदिर में काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बावल विस से भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण कुमार की बड़ी जीत पर लड्डु बांटकर तथा महिलाओं ने मंगल गीत गाकर खुशियां मनाई। इस मौके पर राव रघुवीर सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढक़र बोला है।
भाजपा से प्रत्याशी रहे डा. कृष्ण कुमार रेवाड़ी में सीएमओ रह चुके हैं। उनका मधुर व मिलनसार स्वभाव सभी को अपनी ओर आकृषित करता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में भाजपा ने अपना परचम एक बार फिर लहरा दिया है। सभी ने एक-दूसरे को लड्डु खिलाकर डा. कृष्ण की जीत पर बधाई दी।
इस मौके पर वीर सिंह यादव, कैप्टन दयानंद यादव, शारदा सरपंच, कैप्टन दयानंद यादव, नवीन मैनेजर, राकेश पंच, रामप्रताप, बिट्टु पंच, भतेरी पंच, सरपंच प्रतिनिधि रमेश यादव, कुलदीप, विकास, शशि, कपिल, नरेंद्र, विजय पंच, बिल्लु, संजू, लक्ष्मी, समोती, कैलाश, बाला, कांता, ममता, मनोज, मंजू, शर्मिला, नरेंद्र, मुकेश भतेरी पंच, भोली, धीरा पूर्व पंच समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Rewari News : अहीरवाल में चला मनोहर व नायब की नीतियों का जादू : कापड़ीवास
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…