Rewari News : दूसरी बेटी के जन्म पर कुआं पूजन कर मनाई खुशियां

0
274
Celebrated the birth of second daughter by worshiping the well.
गांव बैरियावास में कन्या जन्म पर कुआं पूजन करने जाते परिवारजन।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले की गांव बैरियावास निवासी अधिवक्ता अंकिता यादव पत्नी प्रदीप यादव के यहां दूसरी बेटी होने पर परिवार ने पूरे गर्व के साथ कुआं पूजन करके जमकर खुशियां मनाई। परिवार का मानना है कि आज की दौर में लडक़े-लडक़ी में कोई भेदभाव नहीं है।गांव के इस परिवार की इस प्रेरक पहल पर खुशी जाहिर करते हुए सुधीर प्रधान एडवोकेट, धर्मवीर, कंवर सिंह सरपंच, कैप्टन रविंद्र, अनिल सरपंच, राकेश सरपंच, भागमाल सरपंच, एडवोकेट बिरेंद्र यादव, आशीष यादव, उमेद सिंह तथा देवेंद्र ने बधाई दी है।