Rewari News : कन्या जन्म पर कुआं पूजन कर जमकर मनाई खुशियां

0
128
Celebrated the birth of a girl child by worshiping a well.
गांव करावरा मानकपुर में कन्या जन्म पर कुआं पूजन करने जाती महिलाएं।गांव करावरा मानकपुर में कन्या जन्म पर कुआं पूजन करने जाती महिलाएं।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव करावरा मानकपुर निवासी हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल नवीन यादव ने अपने घर बेटी के जन्म पर कुआं पूजन एवं भोज का आयोजन कर जमकर खुशियां मनाई। नवजात कन्या के पिता नवीन यादव व माता आरती यादव 11 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

नवजात कन्या के दादा राजेन्द्र यादव ने बताया कि हमने बेटी जन्म से पहले ही पूरे परिवार ने मन बना लिया था कि हमारे घर आगंन में अगर पहले पौती का जन्म होता है तो हम रीति-रिवाज के साथ खुशियां मनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं रह गया है। बेटियां हर क्षेत्र में लडक़ों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। वे भी अपनी पौती को लडक़े की तरह शिक्षा दिलाकर उसे आगे बढऩे के तमाम अवसर प्रदान करेंगे। इस मौके पर परिवारजनों ने मिलकर पूरी खुशियों के साथ कुआं पूजन किया तथा आयोजित भोज में आसपास के लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर हरपाल यादव, जसबीर पंच, जस्सु लाखनौर, महेश फौजी, ङा.योगेश, हरदीप यादव, फूल सिंह रिटायर एसडीओ, ङीसी यादव, हरेंद्र, कमल यादव, करिश्मा यादव, तमन्ना यादव समेत काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने पहुंचकर नवजात कन्या को आशीर्वाद प्रदान किया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.