Rewari News : उपभोक्ता न्यायालय व स्थाई लोक अदालत में किया गया मामलों का निपटारा

0
180
Cases settled in Consumer Court and Permanent Lok Adalat
राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निपटारा करते माननीय न्यायाधीश।
  • 561 मामलों का निपटारा कर 3838217 रुपये की गई स्वीकृत

रेवाड़ी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के आदेशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा की देखरेख में शुक्रवार को उपभोक्ता न्यायालय व स्थाई लोक अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

स्थाई लोक अदालत द्वारा 561 मामलों का निपटारा करते हुए 3838217 रुपए की राशी को स्वीकृत किया गया व अन्य मामलों का भी निपटारा किया गया

उपभोक्ता न्यायालय में प्रेसिडेंट एसके खंडूजा व स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष जगभूषण गुप्ता की उपस्थिति में मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निपटारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ता मामले, बैंक मामले, इंश्योरेंस मामले, बिजली के मामले व अन्य मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। स्थाई लोक अदालत द्वारा 561 मामलों का निपटारा करते हुए 3838217 रुपए की राशी को स्वीकृत किया गया व अन्य मामलों का भी निपटारा किया गया।

इसी तरह 11 मामलों का उपभोक्ता न्यायालय द्वारा भी निपटारा किया गया।स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष जगभूषण गुप्ता ने वादकारियो से बातचीत की और उनके मुकदमों तथा अन्य कठिनाई के बारे में जाना तथा सभी को ज्यादा से ज्यादा समय देकर उनके केसों के निपटारे के लिए भरसक प्रयास किया। उपभोक्ता न्यायालय प्रेसिडेंट एसके खंडूजा ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से वादों का निपटारा जल्द कराया जा सकता है तथा लोक अदालत के माध्यम से निर्मित किए गए मामलों में आगे कोई अपील- पुनरीक्षण दायर नहीं की जा सकती, जिससे समय व धन दोनों की ही बचत होती है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा ने बताया कि लोक अदालत के निर्णय से ना किसी की जीत ना ही किसी की हार होती है बल्कि दोनों पक्षों के साथ उचित न्याय हो जाता है। सीजेएम ने बताया कि किसी भी कानूनी सहायता के लिए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल की जा सकती है।

Rewari News : अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने रैन बसेरे का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा