(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव का खालेटा निवासी व वर्तमान में शहर के सेक्टर-3 में रह रहे सेवानिवृत्त कप्तान महेंद्र सिंह यादव ने अपने पुत्र व सेना में कैप्टन ललित यादव का विवाह बिना दहेज के रचाकर समाज के समक्ष अनूठा उदाहरण रखा है।कैप्टन ललित यादव का विवाह रेवाड़ी शहर के ही मोहल्ला आदर्श नगर निवासी पंकज यादव की पुत्री अनीषा राव के साथ हुआ है।
अनीषा राव जूलॉजी विषय में एमएससी है। इसके अतिरिक्त बीएड-एमएड भी उन्होंने किया हुआ है। सीटेट, एचटेट, नेट, गेट जैसी तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं भी उन्होंने उत्तीर्ण की हुई है। कैप्टन ललित यादव व अनीषा राव दोनों ने ही रिश्ता तय होने के समय यह तय कर लिया था कि उनका विवाह बिना किसी दहेज के होगा। कैप्टन ललित यादव कुमाऊं रेजीमेंट में वर्तमान में बरेली पोस्टेड है। कैप्टन ललित यादव का कहना है कि दहेज एक कुरीति है जिसे हर शिक्षित वर्ग के युवा को मिलकर समाप्त करना होगा।कैप्टन ललित यादव के पिता सेवानिवृत्त कैप्टन महेंद्र सिंह यादव व माता सरिता यादव का कहना है कि उनके लिए बेटी ही दहेज है। अनीषा का घर में आगमन खुशहाली लेकर आया है।
यह भी पढ़ें : Rewari News : बाल दिवस पर विद्यार्थियों को कराया गया एमीटी युनिवर्सिटी का शैक्षणिक भ्रमण