Rewari News : छात्रों के सर्वांगनिक विकास के लिए अध्यापकों का क्षमता वर्धन जरूरी : डॉ कौशिक

0
150
Capacity building of teachers is necessary for the all-round development of students Dr. Kaushik
डाईट हुसैनपुर में चल रहे प्रशिक्षण में अध्यापकों को संबोधित करते निरीक्षक डा. कौशिक।

(Rewari News) रेवाड़ी। गांव हुसनैपुर स्थित डाईट में प्राचार्य सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में चल रहे पांच दिवसीय अंग्रेजी व हिंदी विषय के अध्यापको के क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन एससीईआरटी हरियाणा गुरुग्राम से बतौर निरीक्षक आए डॉ संजय प्रकाश कौशिक विषय विशेषज्ञ ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति -2020 के तहत अध्यापन प्रणाली में सुधार, 21वीं सदी के कौशलों की जानकारी, साइबर सेफ्टी, अध्यापन में टीएलएम व टीएलई के माध्यम से नवीन तकनीकियों एवं गतिविधि आधारित शिक्षा की जानकारी देना है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके तथा बच्चा बिना किसी भय एवं मानसिक दबाव से पढ़ाई कर सके।

परिषद् से पूर्व में भी वीरेंद्र सिंह नारा उपनिदेशक, डॉ मधूप कुमार अध्यापक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी टीम सहित निरीक्षण कर चुके हैं

परिषद् द्वारा चलाए जा रहे विज्ञान विषयों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए भागीदारी के लिए आह्वान किया। फीडबैक में प्रशिक्षुओं ने संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रबंधन एवं भोजन आदि की व्यवस्था को सराहनीय व अनुकरणीय बताया। परिषद् से पूर्व में भी वीरेंद्र सिंह नारा उपनिदेशक, डॉ मधूप कुमार अध्यापक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी टीम सहित निरीक्षण कर चुके हैं।

प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ बीर सिंह ने बताया कि विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों के क्षमता वर्धन कार्यक्रम के बाद अब अध्यापकों के क्षमता वर्धन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके प्रथम चरण में हिंदी व अंग्रेजी के अध्यापकों का प्रशिक्षण चल रहा है। 9 दिसंबर से विद्यालय मुखियाओं के क्षमता वर्धन प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का प्रारंभ किया जाएगा। इसके बाद शेष विषयों के अध्यापकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रहेगा।प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए प्राध्यापक अशोक कुमार व दीपक कुमार बतौर तकनीकी सहायक, प्राध्यापक सत्यपाल व डॉ निरेन पाल अंग्रेजी व हिंदी विषय के कोऑर्डिनेटर के रूप में तथा अन्य मदो में प्राध्यापक हवा सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ संगीता, रितु, संजीव कुमार, यशपाल व इन्द्र सहयोग कर रहे हैं।

Charkhi Dadri News : मकान का किराया को लेकर हुई कहासुनी में धक्का देने से लगी चोट, श्रमिक की मौत