Rewari News : धार्मिक परिसर को पॉलिथीन मुक्त बनाने को लेकर चलाया अभियान

0
85
Campaign launched to make religious premises polythene free
सीहा की पहाड़ी पर स्वच्छता शिविर मैं शामिल शिक्षक एवं विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीहा की पहाड़ी पर संत शिरोमणि बाबा रामस्वरूप महाराज के धार्मिक परिसर तथा आसपास के क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए श्रमदान किया।विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा के मार्गदर्शन में विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पहाड़ी पर कैंप लगाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने श्रमदान किया।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष धूलंडी के दिन इस पहाड़ी पर मेला भरता है तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु कई प्रदेशों से यहां पधारते हैं। सीहा स्कूल प्रतिवर्ष मेले से पहले दो-तीन बार स्वच्छता शिविर लगाकर पहाड़ी के संबंधित क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त बनाने का अभियान पिछले दो वर्षों से चला रहा है। इस वर्ष का यह पहला शिविर था, जिसमें एबीआरसी अनुराधा चौहान, अध्यापक शशि कपूर, शक्ति सिंह, लक्ष्मी यादव तथा रेखा की अगवाई में सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस श्रमदान में हिस्सा लिया। युवा चेतना संगठन तथा ग्राम पंचायत ने विद्यालय की प्रेरक पहल के लिए बधाई देते हुए आभार ज्ञापित किया है।

Rewari News : यूथ रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स ने ट्रेनिंग कैंप में झटके अनेक पदक