Rewari News : राकवमावि कोसली में योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने से वंचित बच्चों के लिए कैंप का आयोजन 11 को

0
124
Camp organized on 11th in Rakvamavi Kosli for the children deprived of availing the benefits of schemes and services.
अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि कैंप की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

(Rewari News) रेवाड़ी। एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल की अध्यक्षता में गुरुवार 11 जुलाई को सुबह 11 बजे कोसली स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 18 आयु वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से एक अथवा दोनों नहीं है और उन्हें सरकार की ओर से क्रियांवित योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे बच्चों के लिए विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा और मौके पर ही विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ दिलाया जाएगा। कैंप में एचएससीपीसीआर की चेयरपर्सन भी मौजूद रहेंगी।

उन्होंने बताया कि कैंप में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण बैंक, पंचायती राज विभाग से संबंधित सेवाओं व योजनाओ सहित आधार कार्ड बनाना, पेंशन चालू करना आदि सेवाओं व योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

एडीसी ने इस संबंध में संबंधित विभाग की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव स्तरीय कमेटी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने से वंचित बच्चों की पहचान करते हुए उन्हें योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिलवाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी को कैंप के आयोजन बारे प्रार्थना सभा के दौरान सभी सरकारी व निजि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सूचित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी नाहड़ को खंड के सभी गांवों में मुनादी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग गुरूवार 11 जुलाई को पूरी तैयारियों व व्यवस्थाओं के साथ कैंप में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभाग को कैंप के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डीसीपीओ दीपिका यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

कैंप के दौरान ये गतिविधियां होंगी आयोजित आरबीएसके टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच शिबिर लगाया जाएगा। इस दौरान योग्य लाभार्थी बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दिव्यागता पेंशन व दिव्यांग संबंधी सुविधा उपकरण दिए जाएंगे। आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड बनाए जाएंगे। शिविर लगाकर बैंक खाता खोला जाएगा।