Rewari News : चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ठीकरी पहरा लगाने का आह्वान

0
164
Call for setting up Tikri patrol to curb incidents of theft
जाटूसाना थाना परिसर में गणमान्य लोगों के साथ बैठक करतीं थाना प्रभारी सीमा कुमारी।
  • जाटूसाना थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक सीमा कुमारी ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर किया जागरुक

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के थाना जाटूसाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक सीमा कुमारी ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर उन्हें विभिन्न अपराधों की जानकारी, उनसे बचाव सहित नशे के दुष्प्रभावों बारे जानकारी देकर जागरूक किया।उन्होंने उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार के अपराधों के लिए नए कानूनों के तहत लागू सजा के प्रावधानों सहित विशेष अधिनियमों (पोक्सो एक्ट, बाल किशोर अधिनियम इत्यादि) के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक किया। इसके अलावा सर्दी के मौसम में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए गांव में ठीकरी पहरा लगाने बारे भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने बताया कि पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है। पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाए तथा और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नशे को समाज से पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

पुलिस प्रशासन ऐसी सूचना पर जल्द और कड़ी कार्रवाई करेगा

उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल है, इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना नि:संकोच होकर पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ऐसी सूचना पर जल्द और कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों से पुलिस व आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करने व अपराधों को रोकने को लेकर सुझाव भी लिए तथा पुलिस की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

अपनी गोपनीय जानकारी किसी को ना दे

उन्होंने कहा आप सभी साइबर अपराधों से स्वयं को दूर रखे व सोशल मीडिया पर अन्जान लोगो से फ्रैंड व फॉलो रिक्वेस्ट असेप्ट ना करे। अपनी गोपनीय जानकारी किसी को ना दे। किसी भी साइबर अपराध के घटित होने की सूरत में तुरंत प्रभाव से हेल्पलाईन नं0 1930 पर काल करे या पुलिस की साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए तथा सर्दी के मौसम में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों से अधिक सीसीटीवी कैमरे व सभी गांवों में ठीकरी पहरा लगाने की भी अपील की। उन्होंने कहा की ठीकरी पहरा के दौरान पुलिस गश्त की भी हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

Rewari News : शिविर में 158 रोगियों के स्वास्थ्य की हुई जांच